Cheeni Mitti

First Edition

About This Book

‘चीनी मिट्टी’ एक सफ़र है, एक बंद देश में, जिसमें बहुत कम ही लोग जाने की हिम्मत करते हैं। लेखक के साथ आप निकलिए बुलेट ट्रेनों से जुझावो, शंघाई और बीजिंग के सफ़र पर। इस दौरान देखिए टेक्नोलॉजी के शिखर पर आसीन देश को, उसके लोगों को और सबसे विचित्र उनके भोजन को। कुछ इतिहास, कुछ भूगोल के माध्यम से समझिए अपने पड़ोसी को जिसके साथ सबसे ज़्यादा सीमा रेखा साझा है। इस यात्रा में आपका सूत्रधार है, एक व्यक्ति जिसके चश्मे में लेंस है—एक रचनाकार के साथ-साथ एक इंजीनियर का भी।
 
 
 

पढ़ाई से इंजीनियर , व्यवसाय से ब्यूरोक्रेट तथा फितरत से साहित्यकार हैं ‘ रणविजय’।

‘चीनी मिट्टी’ एक सफ़र है, एक बंद देश में, जिसमें बहुत कम ही लोग जाने की हिम्मत करते हैं।

-रणविजय

(चीनी मिट्टी )