Will power

Will power

इच्छा मृत्यु का वरदान भीष्म पितामह को प्राप्त था। परंतु गौर से देखिए और थोड़ा extrapolate करिए तो ये सबको प्राप्त है। ये बात सच है कि अगर चित्त प्रसन्न न हो, तो देह में अन्न नही लगता। यदि किसी मकान में लोग न रहते हों , तो वो बड़ी जल्दी ही गिर जाता है। कुछ बीमार लोग ठीक उसी दिन या कुछ घण्टों में मर जाते हैं, जब वो कह देते हैं कि अब और जीने की इच्छा नही। मेरे एक जानने वाले बीमार थे, एक दिन वो अपना मलमूत्र कंट्रोल नही कर पाए, और होश में आते ही ग्लानि से भर गए। उन्होंने उसी वक्त कहा कि इससे अच्छा तो मर जाना है, और 2 घण्टे के अंदर अचानक चले गए।

मूल बात ये है कि इच्छा में शक्ति है। वो हार भी सकती है, मार भी सकती है और पार भी कर सकती है।

पढ़ाई से इंजीनियर , व्यवसाय से ब्यूरोक्रेट तथा फितरत से साहित्यकार हैं ‘ रणविजय’।

वर्दी वाले बहुत कुछ मैनेज कर सकते हैं, ख़ास कर जो चीज अवैध हो।

-रणविजय

( भोर: उसके हिस्से की )