एक कविता -अनिश्चय भरी मोहब्बत

एक कविता -अनिश्चय भरी मोहब्बत

मैं अकिंचन, मारा हूँ, तेरी
द्रुत बदलती सम्वेदना का
बहा हूँ भीषण प्रवाह में,
कभी सूखी दरकती वसुंधरा सा

सख्त, सर्द, निर्लिप्त
बरफ सा जो परदा है
एक स्पर्श और निमिष में,
आइसक्रीम सा पिघला है

निशा तक दर्प में उत्तुंग
हिमालय की दीवार हो
जाने किस प्रहर, पिघल फिर
उमड़ते सागर का विस्तार हो

एक रेखीय पथ पर
आशान्वित डगमग चलूंगा
तेरे भावों के दोलन का
केंद्र बिंदु कब बनूँगा?

पढ़ाई से इंजीनियर , व्यवसाय से ब्यूरोक्रेट तथा फितरत से साहित्यकार हैं ‘ रणविजय’।

वर्दी वाले बहुत कुछ मैनेज कर सकते हैं, ख़ास कर जो चीज अवैध हो।

-रणविजय

( भोर: उसके हिस्से की )